Bihar: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद उसे अपने पिता दिवंगत राम विलास पासवान को समर्पित की, चुनाव आयोग के मुताबिक चिराग पासवान ने बिहार में हाजीपुर लोकसभा सीट पर एक लाख 70 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की।
चिराग पासवान को छह लाख 14 हजार वोट मिले जबकि उनके करीबी विरोधी शिवचंद्र राम को चार लाख 44 हजार वोट मिले। चिराग पासवान ने कहा कि मेरे नेता, मेरे पिता आदरणीय रामविलास जी के सपनों को पूरा करने की सोच के साथ यहां आया हूं। मेरे लिए भावुक क्षण है। इससे पहले जब भी ये सर्टिफिकेट हाजीपुर के नाम के साथ जब भी हाथ में थामा, उसमें मेरे पिता का नाम रहता था। आज उनकी जगह मेरा नाम है। मेरे लिए ये बड़ी जिम्मेदारी भी है, ये भावुक पल भी है।
उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हूं, सिर्फ उन्हीं की वजह से हूं और मैं मानता हूं कि वो जहां कहीं भी होंगे, अपना प्यार, अपना आशीर्वाद दे रहे होंगे। आज उनके कार्यों को आगे ले जाने की सोच के साथ आया हूं। ऐसे में ये शक्ति भी वही मुझे देते हैं ये आगे बढ़ने की। आज मैंने, मेरी पार्टी ने एक बड़ी जीत हासिल की है मेरे नेता के आशीर्वाद की वजह से। सिर्फ और सिर्फ उनकी वजह से आज हम लोग यहां पर पहुंचे हैं, तो ये सर्टिफिकेट, मेरा ये जीतना सब उन्हीं को समर्पित है।