West Bengal: पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच दो बूथों पर दोबारा से वोटिंग जारी

West Bengal: पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ पर आज फिर से वोटिंग हो रही है, सुबह छह बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम सात बजे तक जारी रहेगी।

बारासात लोकसभा के देगंगा विधानसभा क्षेत्र के कदमबागची सरदार पारा फ्री प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 61 में वोटिंग की निगरानी करने पहुंचे बीजेपी के नेता कासिम अली ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘चमचे’ की तरह बर्ताव कर रही है और वोटरों को वोट नहीं डालने दे रही।

उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता धांधली में शामिल हैं, उन्होंने आगे कहा कि वे पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। बीजेपी नेता काशेम अली ने कहा कि लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं, पुलिस के डर से। पुलिस ने अत्याचार किया है, ये ममता बनर्जी की चापलूस पुलिस है। ये पुलिस वोट डालने नहीं दे रहा है। तृणमूल लोग छापा मारा ना, वेब कैमरा बंद करके ये लोग छापा मारा है।

इसके साथ ही कहा कि इलेक्शन कमिश्नर के पास कंपलेन हुआ है।इसलिए यहां रिपोर्ट हो रहा है। पुलिस एकदम ममता का चमचा हो गया है। पूरा ममता का चमचा का काम कर रहा है, आदमी लोग डर के वोट नहीं दे पा रहा है। मां लोग, बहन लोग खड़ा है वोट देने के लिए, यह पुलिस के डर से नहीं जा पा रहा है बूथ पर हम कंपलेन करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *