Delhi: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता की हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ा दी है।
कोर्ट ने 29 मई को मामले में के. कविता के खिलाफ आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद वारंट जारी किया था। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में तीन सह-आरोपितों- प्रिंस, दामोदर और अरविंद सिंह को जमानत दे दी।
के. कविता कथित घोटाले में ईडी और सीबीआई की तरफ से दर्ज दो मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।