Jammu-Kashmir: श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार से दुकानदार परेशान

Jammu-Kashmir: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके के बाजारों का रिनोवेशन होना है, लेकिन इस कार्य में हो रही देरी यहां के लोगों में नाराजगी की वजह बनी हुई है, इस रिनोवेशन के कार्य को श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड यानि एसएससीएल करवा रहा है और अब अधिकारियों ने जून 2024 के आखिर तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

दुकानदारों का कहना है कि काम में हो रही देरी की वजह से उनके कारोबार पर बड़ा असर पड़ा है, महाराज गंज और ज़ैना कदल इलाकों के दुकानदारों ने कहा कि बाजारों के रिनोवेशन ने उनके कारोबार को प्रभावित किया है, सड़कें खुदी होने और कंस्ट्रक्शन का काम धीमा होने की वजह से ग्राहक दूसरे बाजारों का रुख कर रहे हैं।

हालांकि अधिकारियों का तर्क है कि ऐसे प्रोजेक्टों के पूरा होने में समय लगता है और इसके बनने से दुकानदारों को भविष्य में बहुत फायदा होगा, बकरीद का त्योहार आने में सिर्फ दो हफ्ते ही बचे हैं लेकिन यह ऐतिहासिक बाजार ग्राहकों से सूना पड़ा है, ऐसे में दुकानदारों को उम्मीद है कि कंस्ट्रक्शन का काम जल्द ही पूरा होगा ताकि बाजार फिर से गुलजार हो सके।

दुकानदारों का कहना है कि जब से यह स्मार्ट सिटी आ गई है, तब से और भी सफर कर रहे हैं सारे दुकानदार चाहे एसआर गंज में, चाहे जैना कदल में, और ये जो काम हो रहा है ये बहुत सुस्त रफ्तार से हो रहा है। जिसकी उम्मीद नहीं थी, तो लोगों ने सोचा था चलो स्मार्ट सिटी अच्छी बात है, जो सरकार है वो अच्छा काम कर रही है। मगर एक बात है सफर ये जो किया है लोगों ने इसकी उम्मीद बहुत कम थी।

इसके साथ ही श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ के डॉ. ओवैस ने कहा कि हम कोशिश करते हैं कि स्पीड अप करके काम कोे जितना जल्दी हो सके, एक एरिया से आगे बढाया जाए,और उस तरह से फेज मेनर में हर एरिया से काम होता है। तो एक तो ये चीज नहीं होती है कि पूरे एरिया के जैसे अगर हम एक रोड़ पर काम कर रहे हैं तो पूरा रोड़ा ही एक ही टाइम पर खोद देंगे, उसको फेज में किया जाता है। आप देखेंगे जैसे, जब हमारा लाल चौक के एरिया में काम चल रहा था, पोलो व्यू के आस-पास काम चल रहा था तो तब भी ये चीज देखने को मिल रही थी कि कुट टाइम के लिए ट्रेफिक मूवमेंट वहां इफेक्टिड थी, पर आज आप देखें तो वहां पहले से डबल टूरिस्ट और फुटफॉल वहां पर ज्यादा है। लोगों का फुटफॉल ज्यादा है उससे फायदा ही हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *