New Delhi: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने गौरी शंकर मंदिर में दर्शन किए, दिल्ली में लोकसभा सीट के लिए वोटिंग 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे फेज में हुई थी, दिल्ली में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत नई दिल्ली सीट पर ही दर्ज किया गया।
इस सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज का मुकाबला विपक्षी गुट ‘इंडिया’ सोमनाथ भारती के खिलाफ है, लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।
बांसुरी स्वराज ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि आज चाँदनी चौक, दिल्ली में स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मन्दिर में भगवान भोलेनाथ जी के दिव्य दर्शन कर आरती की और रुद्राभिषेक में सम्मिलित होकर समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि व संपन्नता की कामना की, महादेव के दर्शन कर मन बहुत प्रसन्न व प्रफुल्लित हुआ, सभी पर महादेव की कृपा सदैव बनी रहे।