Delhi: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं, गीता कॉलोनी में सुबह छह बजे से ही लंबी लाइन लगी हुई थी। इलाके के लोग पानी के टैंकरों का इंतजार कर रहे हैं।
नर्सरी और सफेदा झुग्गी-बस्ती की ये तस्वीरें लोगों का सब्र बयां करने के लिए काफी हैं, लोगों का कहना है कि दिन में सिर्फ एक बार टैंकर आता है, वो आधा भरा होता है। इस वजह से उन्हें कई बार बाल्टी और डिब्बे खाली लेकर घर लौटना पड़ता है।
पानी के लिए लाइन में खड़े इन लोगों के चहरे बता रहें है कि ये कितने परेशान हैं, संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। सरकार ने गाड़ी साफ करने और कंस्ट्रक्शन साइट पर पीने के पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
दिल्ली के बाशिंदों पर दोहरी मार पड़ रही है, पानी की किल्लत के साथ ही राजधानी के कुछ हिस्सों में पारा 50 डिग्री के आसपास बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह लगाती हूं चार-पांच बजे नहीं। फिर भी अभी तक घुस नहीं पाई हूं, डिब्बा बाहर खींच के बाहर कर दिया, धक्का-मुक्की हो रही है। बहुत पानी की दिक्कत होती है, पानी भर ही नहीं पाते हैं इतना भीड़ में। एक ही आता है उसमें भी आधा आता है।