RBI: देश के बाहर रुपया एकाउंट खोलने की इजाजत देगा आरबीआई

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वो देश के बाहर रुपया खाता खोलने की इजाजत देगा, यह कदम डोमेस्टिक करेंसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूरी करेंसी बनाने की रणनैतिक योजना का हिस्सा है।

सेंट्रल बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि उभरते मैक्रो इकोनॉमिक एनवायरनमेंट के साथ फेमा (विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून) ऑपरेटिंग फ्रेमवर्क के जुड़ाव पर जोर होगा, इसके साथ अलग-अलग दिशानिर्देशों को रेशनलाइजेशन बनाने पर ध्यान दिया जाएगा।

आरबीआई ने कहा कि उसने 2024-25 के लिए रणनैतिक कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया है, साथ ही एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग (ईसीबी) ढांचे को सरल बनाने और ईसीबी और व्यापार क्रेडिट रिपोर्टिंग और अप्रूवल (स्पेक्ट्रा) परियोजना के लिए सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के फेज वन को शुरू करने का कॉन्सेप्ट रखा है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई डोमेस्टिक करेंसी को ग्लोबल लेवल पर मेन करेंसी में शामिल करने के लिए 2024-25 में भारत के बाहर रह रहे रेसीडेंट (पीआरओआई) को देश के बाहर रुपया खाता खोलने की अनुमति देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *