Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के महोबा में लोग गर्मी से बेहाल हैं।अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को गर्मी की वजह से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जिले के सीएमओ के मुताबिक कि मौत की वजह हीट स्ट्रोक हो सकती है, पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चल सकेगा।
हालांकि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि महिला की मौत हीट स्ट्रोक से ही हुई है, महोबा जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने लोगों से हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी कम हो सकती है। डॉ. यतेंद्र पुरवार, प्रभारी, इमरजेंसी, जिला अस्पताल, महोबा महोबा के जिला अस्पताल में एक महिला आई और उसकी जांच करने के बाद हमने देखा कि उसकी पुतलियाँ फैली हुई थीं, उसे हाइपर-पाइरेक्सिया था और उसके शरीर का तापमान बहुत गर्म था, ऐसा लगता है कि वो हीटवेव से पीडित थी और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशाराम ने कहा कि महोबा इस समय भीषण गर्मी और लूह का प्रकोप चल रहा है, सभी लोग सावधानी पूर्वक रहें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीए, दिन के समय बाहर या धूप में निकलने से बचे, जो भी जरूरी कार्य है वह प्रातः या सायंकाल में करें, यदि निकलना आवश्यक है तो छतरी का प्रयोग करें, साथ में पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर, साथ में पानी लेकर, भोजन करके निकलें, पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, सिर को ढ़क कर के तभी निकलें।