West Bengal: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कोलकाता दक्षिण सीट से पार्टी उम्मीदवार देबाश्री चौधरी के लिए एक रोड शो किया, रोड शो हाजरा क्रॉसिंग के पास आशुतोष कॉलेज के बाहर शुरू हुआ और करीब 600 मीटर दूर भबनीपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आवास के बाहर खत्म हुआ।
जे. पी. नड्डा ने कहा कि लोगों में पार्टी के लिए खुशी और उत्साह है, उन्होंने कहा कि जनता ममता बनर्जी के ‘जंगलराज’ से मुक्त होना चाहती है और नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी को ज्यादा-से-ज्यादा सांसदों को जिताना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मोदी के नेतृत्व में ज्यादा से ज्यादा सीटों के साथ भेजना चाह रहे हैं और इसलिए आज देखते हैं हर जगह आप भी जा रहे हैं, हम भी जा रहे हैं लोगों में उत्साह देख रहे हैं।
इसके साथ ही कहा कि ममता अनपढ़ मुख्यमंत्री हैं, उनको मालूम नहीं है कि नागरिकता का मुद्दा और विषय, यह राज्य का विषय नहीं है, यह केंद्र का विषय है। इसलिए केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी हैं, केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं, उन्होंने तय किया है और सब लोगों ने कहा है कि सीएए संसद से पास हो चुका है, तो ऐसी बातें करके बंगाल की जनता को गुमराह करके, तुष्टीकरण की राजनीति में, फूट डालो और राज करो और जो घुसपैठिए हैं उनको शरण देने का काम ममता कर रही हैं।