MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर अपने ही परिवार के आठ सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, महुलझिरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि वारदात बोदल कछार गांव की है।
इस मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शायद फांसी लगाने वाला शख्स मानसिक रूप से परेशान था, उसने अपने परिवार के ही आठ लोगों की हथियार से उनकी हत्या कर दी और अंत में स्वयं की आत्महत्या करके, फांसी लगाके मर गया, यह घटना बहुत दुखद है और ऐसी घटना सबको हिला देती है। इस दुख की घड़ी में मैं परिवार जनों के साथ भी हूं और इस दुर्घटना की जांच कराएंगे। ऐसी घटना में मैं समझ नहीं पा रहा हूं अभी सात दिन पहले जिसका विवाह हो जाए, उसका विवाह क्यों किया गया जब वो मानसिक विकृत है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मेरी जानकारी में लाया गया है कि एक मानसिक रुप से विक्षिप्त नवयुवक जिसका विवाह सात दिन पहले हुआ, उसने अपने परिवार के ही आठ लोगों की हथियार से उनकी हत्या कर दी और अंत में स्वयं की आत्महत्या करके, फांसी लगाके मर गया। ये घटना बहुत दुखद है और ऐसी घटना सबको हिला देती है। इस दुख की घड़ी में मैं परिवार जनों के साथ भी हूं और इस दुर्घटना की जांच कराएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि वह मानसिक रुप से विकृत है, आगे चलकर समाज से भी मांग करता हूं कि ऐसे में कम से कम विवाह जैसे नए परिवार बनाने के चक्कर में पुराना परिवार खत्म करके और वो जिस व्यक्ति को लेके आएंगे उसपर भी क्या बीतेगी। बड़ा दुख है इस बात का, लेकिन शोक की इस घड़ी में मैं अपनी तरफ से सरकार जो कुछ कर सकती है वो जरुर करेगी।