Heatwave: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोग संगम में स्नान कर भीषण गर्मी से राहत पा रहे हैं, संगम घाट के पुजारी गोपाल दास ने कहा कि यहां कम से कम 46-47 डिग्री तक गर्मी का तापमान पहुंच जाता है। गंगा नदी हिमालय की पुत्री है इसलिए गंगा जल शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है।
आईएमडी की रिपार्ट के मुताबिक बुधवार से बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं की वजह से 30 मई से उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की उम्मीद है। अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में रात में गर्म मौसम रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
पुजारी गोपाल दास का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है इस समय हम आपको क्या बताएं। इलाहबाद में जहां पर मैं बैठा हूं यहां पर कम से कम 46-47 गर्मी पहुंच जाती है। तो एक तो गर्मी है यहां लोग आते हैं, लेकिन मुख्यतर लोग यहां नहा रहे हैं गंगा जी नहायें क्योंकि गंगा जी हिमालय की पुत्री हैं। वो कितना भी जल गर्म हो जाए इसका जो तासिर का जो पावर है वो ठंड़ा कर देता है अंदर जा करके और नहाए वाले है बढ़िया नींद आती है औऱ बढ़िया भूख लगती है, उमकी थकान मिट जाती है और उनका जो आलस है वो भी दुर हो जाता है।
इसके साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रयागराज का डिग्री 48 सेल्सियस था तो उसके बाद गर्मी की वजह से हम सब यहां पर नहाने आएं हैं भोर से ही जिसकी वजह से हमें राहत मिलेगी और आज का वैसे भी टेंपर्रेचर अधिक ही रहेगा यहां का।