Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक दलित महिला अंजना अहिरवार के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, दो दिन पहले सागर में चाचा के शव को ले जा रही एंबुलेंस से कथित तौर पर अंजना अहिरवार गिर गई थी।
पुलिस ने बताया कि अंजना अहिरवार की रविवार को एंबुलेंस से गिरने के बाद मौत हो गई थी, एंबुलेंस में उसके चाचा का शव ले जाया जा रहा था, जिनकी कुछ लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
वहीं भाई नितिन अहिरवार उर्फ लालू को पिछले साल अगस्त में उत्पीड़न के मामले में समझौता करने के लिए दबाव डालने वाले कुछ लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला था, इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि सागर की घटना दुश्मनी का नतीजा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सागर जिले अंतर्गत खुरई के बरोदिया नोनागिर में बेटी अंजना अहिरवार का निधन अत्यंत दुखद है। मैंने बेटी अंजना के घर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों को सांत्वना दी। दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं शोकाकुल परिवार के साथ हूँ। कांग्रेस ऐसी अतिसंवेदनशील घटना पर भी राजनीति कर रही है जो कि अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार निष्पक्ष जांच करा रही है, गांव में पुलिस चौकी भी खोली जाएगी, जिससे गांव एवं आस-पास के क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पीड़ित परिवार को 8 लाख 25 हज़ार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।