Maharagni: फिल्म “मिनसारा कनावु” के 27 साल बाद एक बाद फिर एक्ट्रेस काजोल और प्रभुदेवा बड़े पर्दे पर नजर आएंगे, दोनों की यह जोड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘माहारागनी- क्वीन ऑफ क्वीन’ में दिखाई देगी, इस फिल्म को तेलुगु फिल्म निर्माता चेरन तेज उप्पलपति ने डायरेक्ट किया है, हिंदी बेल्ट में चेरन की ये पहली फिल्म है।
पैन इंडिया फिल्मों की तरह इसमें भी हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा के कलाकारों के बीच बैलेंस रखा गया है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जिशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक नजर आएंगे। “माहारागनी” की शूटिंग पूरी हो चुकी है, फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को इसका ऑफिशियल टीजर रिलीज किया है।
फिल्म की स्क्रिप्टिंग की बात करें तो चेरन ने डायरेक्शन के साथ इसकी स्टोरी भी खुद ही लिखी है, जिसे बावेजा स्टूडियोज और ई7 एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले हरमन बावेजा और वेंकट अनीश डोरिगिल्लू ने प्रोड्यूज किया है।
चेरन तेज उप्पलपति ने कहा कि “काजोल, प्रभुदेवा, नसीर सर, संयुक्ता मेनन और जिशु सेनगुप्ता जैसे कलाकारों की मेहनत ने इस फिल्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनकी एक्टिंग कैरेक्टर में जान फूंक देती हैं। मैं दर्शकों को और ज्यादा इंतजार नहीं करा सकता स्क्रीन पर इसे दिखाने के लिए।”
बवेजा ने कहा कि बवेजा स्टूडियो के लिए लिए ये स्पेशल प्रोजेक्ट है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। काजोल और प्रभुदेवा ने पहली बार साल 1997 में आई तमिल फिल्म “मिनसारा कनावु” में एक साथ काम किया था, जिसे हिंदी में “सपने” नाम से डब किया गया था, राजीव मेनन की इस फिल्म में अरविंद स्वामी भी थे।