Cyclone: चक्रवाती तूफान रेमल का असर त्रिपुरा में भी देखने को मिल रहा है, राज्य में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से अगरतला हवाई अड्डे से 11 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, मौसम विभाग ने सिपाहीजला और गुमती में रेड अलर्ट और बाकी छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
त्रिपुरा में औसत 40.73 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में सबसे ज्यादा 59.50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पेड़ों के उखड़ने और सड़कें बाधित होने को छोड़कर किसी भी जिले से किसी बड़े नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
राजस्व विभाग की तरफ से कहा गया कि एमबीबी हवाईअड्डे के निदेशक के. सी. मीना ने बताया कि अगरतला-दिल्ली की एक उड़ान को गुवाहाटी हवाईअड्डे की तरफ मोड़ दिया गया क्योंकि हवा की रफ्तार सामान्य से ज्यादा थी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।