Heatwave: मुरादाबाद में भीषण गर्मी और ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर तेजी से हीट हो रहे हैं, ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए बिजली विभाग के स्टाफ जान जोखिम में डालकर पानी से ठंडा करने में जुटे हुए हैं।
बिजली विभाग ने अब ट्रांसफार्मरों को गर्मी से बचाने के लिए ट्रांसफार्मर को पानी से नहलाकर ठंडा करने का अनोखा तरीका निकाला है, जूनियर इंजीनियर के मुताबिक ट्रांसफार्मर का टेम्परेचर 60-70 डिग्री से ऊपर नहीं जाना चाहिए। इसलिए ट्रांसफार्मर के तापमान को कम करने के लिए पानी डाला जा रहा है।
जूनियर इंजीनियर एक लिमिट से ज्यादा हम टेम्परेचर नहीं बढ़ने दे सकते हैं ट्रांसफार्मरों की, इसलिए इस पर पानी डालकर ठंडा किया जा रहा है। इसके लिए आदेश ऊपर से ही मिले थे, इसको जितना ज्यादा से ज्यादा ठंडा रखने में कामयाब रहेंगे उतना ही आसानी से बिजली लगातार चलती रहेगी। हम 65 -70 से ऊपर नहीं होने देते हैं। पानी डालकर इसे हम 50 डिग्री सेल्सियस पर ले आए हैं.