Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स में गोल्फ कप का आयोजन जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म विभाग ने किया था, दो दिन चलने वाला टूर्नामेंट डब्ल्यूएचएस स्पोर्ट्स हब के सहयोग से आयोजित किया गया था, टूर्नामेंट में देश-विदेश के कुछ मशहूर गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म डायरेक्टर, राजा याकूब ने बताया कि ये टूर्नामेंट राज्य को गोल्फिंग और माइस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने की कोशिश थी। राजा याकूब ने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन केंद्र शासित प्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने की भी कोशिश कर रहा है।
रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स 300 एकड़ के हरे-भरे लैंडस्केप में फैला है, इसमें 18-होल का लेआउट है। टूर्नामेंट में 96 गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूरिज्म विभाग के डायरेक्टर राजा याकूब ने कहा कि ओवर द ईयर्स गवर्मेंट ऑफ कश्मीर का, गवर्मेंट ऑफ इंडिया का प्रयास रहा है, कोशिश रही है कि इसको एस माइस डेस्टिनेशन के तौर पर भी हम प्रोमोट करें। ये जो गोल्फ का जो टूर्नामेंट हुआ है, जिसमें 16 टीमों ने पार्टिसिपेट किया है, 96 प्लेयर्स थे। थ्रूआउट, जो पहली बार जम्मू कश्मीर आए, मोस्ट ऑफ जो प्लेयर्स थे, तो ये उसकी तरह पे है कि जम्मू कश्मीर एक माइस डेस्टिनेशन उभर के आए।”
उन्होंने बताया कि “हमने नौगाम जो है, नौगाम जहां पे रेलवे स्टेशन है, वहां पे टूरिज्म की अपनी लैंड है। वहां पे हम इस साल काफी कोशिश कर रहे हैं, पीपीपी मोड में कि और भी जैसे बंजी जम्पिंग करते हैं, वहां पे ऑलरेडी हमारा जो है क्लाइम्बिंग वॉल भी है। इसके अलावा हम लोग स्कीइंग जो है इस साल सोनमर्ग में शुरू किए। इस विंटर में शुरू हो गई, पहलगाम में शुरू होगी, इनकी तरफ हमारा काफी रुझान है।