IPL: स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने टीम मेंटर गौतम गंभीर की खुले दिल से तारीफ की, शाहरुख खान ने कहा कि केकेआर हमेशा से एक मजबूत टीम रही है फिर भी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रही थी।
उन्होंने कहा कि “दुनिया में सबसे अच्छी टीम होने के बाद भी हम हारते रहे, बार-बार, मुझे अब भी याद है। किसी ने मुझे ऐसा बोला कि इनका कॉस्ट्यूम ही अच्छा है बाकी इनका गेमप्ले तो अच्छा है ही नहीं, मुझे कुछ याद है विशेषज्ञ यह कह रहे थे, और यह दुखद था। जीजी (गौतम गंभीर) के साथ वापस आना और ऐसा करना शानदार था। इसने हमें सिखाया कि हारने के बाद भी हारना नहीं है, कभी उम्मीद न छोड़ें और खेल आपको यही सिखाता है।
आईपीएल के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रविवार शाम चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।