Election: हमारे पास मोदी तुम्हारे पास कौन- बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

Election: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार बहुत कम आ रहे हैं, क्या उन्हें जीत का भरोसा है, राहुल गांधी पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी बड़ा कम आ रहे हैं बड़े कॉन्फिडेंट हैं, इसलिए कम आ रहे है क्या? बड़ी कांग्रेस की हवा चल रही है क्या? ये थोथा तर्क है विपक्ष का, हमारे पास नेता है दिखाने को-झमकाने को, तो हम झमका रहे है, दिखा रहे हैं, भाषण करा रहे हैं। हमारे पास मोदी हैं, तुम्हारे पास कौन है? सिर्फ एक सन ऑफ मल्लाह, मुकेश सहनी, कहते हैं एमवाई समीकरण है। एक मुस्लिम को हैलिकॉप्टर में नहीं बैठाते, सीट भी नहीं देते, एमवाई समीकरण कैसा? टिकट भी सिर्फ दो दिया। जब एमवाई समीकरण है तो आप समीकरण में ही न्याय नहीं कर रहे हो।

बता दें कि आरा में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी फेज में एक जून को वोटिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *