Uttarakhand: उत्तराखंड के पौड़ी शहर के लोगों ने इलाके में सही तरीके से पानी की सप्लाई न होने के खिलाफ प्रदर्शन किया, लोगों की शिकायत है कि इलाके में पानी की सप्लाई ठीक न होने के साथ-साथ वे बढ़े हुए बिल अदा करने पर मजबूर हैं।
अधिकारियों के मुताबिक पौड़ी शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के इंतजाम किए जा रहे हैं, पौड़ी शहर के लोगों का कहना है कि अगर पानी सप्लाई के इंतजाम बेहतर नहीं किए गए तो वे अपना विरोध और तेज कर देंगे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जो पौड़ी में पानी की समस्या हो रही है, सब उससे रूबरू हैं। आज हम आ रखे हैं। हमने आज बात रखी है अपनी। आप देखेंगे तो बिल में कही ऐसा है पानी की किल्लत है। बिल आपका पूरा आ रहा है। बिल भी आपका बढ़-चढ़ कर आ रहा है। 3200, 3400 जो वैलिड अमाउंट है वो आ नहीं रही है। पानी पूरा आ नहीं रहा है। बहुत परेशान हो रखे हैं पानी की इस समस्या से और अगर जल्दी अगर ये समस्या का समाधान कोई करता नहीं है, तो हम धरने पर बैठेंगे। जैसे डिब्बे हो गए। खाली डिब्बे। हम यहां ताला बंदी भी कर सकते हैं।
पौड़ी जल संस्थान के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर अभी हमारे पास अभी चार टैंकर हैं, अगर जरूरत पड़ती है तो उसके लिए हम लोग प्राइवेट टैंकर भी हायर करते हैं। उसके लिए भी प्रक्रिया की जा चुकी हैं। उसको हम उस रूप में मेकअप करते हैं।