Cyclone: कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानें रद्द

Cyclone: कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव को देखते हुए 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है, अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग हुई है। जिसमें रेमल से निपटने को लेकर खाका तैयार किया गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के प्रवक्ता ने पीटीआई वीडियो को बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस समय अवधि में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान कुल 394 उड़ानें हवाईअड्डे से आने-जाने के लिए संचालित नहीं होंगी।

चक्रवात रेमल के प्रभाव को देखते हुए 26 मई को दोपहर 12 बजे से 27 मई को सुबह नौ बजे तक फ्लाइटें रद्द की गई हैं। चक्रवाती तूफान रेमल के 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 26 मई की आधी रात को पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश के निकटवर्ती समुद्री तटों पर टकराने की आशंका है।

मौसम विभाग कार्यालय ने 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है, तूफान के समुद्र तट से टकराने के समय तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाकों में 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर उठने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *