UP News: बलिया अब विकास के लिए नहीं तरसता- सीएम योगी

UP News: मुख्यमंत्री योगी ने राज्यसभा सांसद और बलिया से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर के लिए वोट की अपील की, उन्होंने चिलचिलाती गर्मी में उमड़े बलियावासियों के जोश और उत्साह का अभिनंदन करते हुए कहा कि बलिया अब विकास के लिए नहीं तरसता है। आपने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है, इसलिए तेजी से विकास, सुरक्षा, सम्मान व गरीब कल्याण योजनाएं लागू हो रही हैं। हमारी सरकार ने यहां राजकीय पॉलीटेक्निक, राजकीय महाविद्यालय, इंटर कॉलेज दिया है। नौरंगा में प्रत्येक घर में सोलर लाइट देने की कार्रवाई के लिए 14 करोड़ रुपये स्वीकृत कराए गए हैं। बस स्टैंड भी बन रहा, मेडिकल कॉलेज, वॉटर वे निर्माण और बाढ़ बचाव के लिए कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की विरासत को बढ़ाने के लिए नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाकर उतारा है। विश्वास है कि भाजपा बलिया की सीट जीतकर 4 जून को 400 पार करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बाबा लक्ष्मण दास इंटर कॉलेज मैदान बैरिया में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद व बलिया से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर को जिताने की अपील की। सीएम योगी ने स्वतंत्रता समर के महानायक मंगल पांडेय और वीर चित्तू पांडेय को भी याद किया। पूर्व प्रधानमंत्री को नमन कर बोले कि चंद्रशेखऱ जी ने बलिया की पहचान को दुनिया के सामने रखा।

सीएम योगी ने कहा कि पूरा चुनाव रामभक्तों व रामद्रोहियों के बीच सिमट गया है। रामद्रोही रामभक्तों पर गोली चलाते हैं। आतंकियों-नक्सलियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं। इन्हें भारत के विकास पर पीड़ा होती है। गरीब कल्याणकारी योजनाएं अच्छी नहीं लगती। गरीबों का शोषण करना ही इनका धर्म बन गया है। वहीं रामभक्तों की टीम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ बनाने के लिए कार्य कर रही है। 500 वर्ष बाद अयोध्या में न सिर्फ रामलला विराजमान हुए, बल्कि जन्मोत्सव मनाया और होली भी खेली। आज अयोध्या त्रेतायुग की नजर आएगी। राममंदिर का निर्माण सपा-कांग्रेस नहीं कर सकती। यह विकास, गरीब कल्याण, सुरक्षा नहीं दे सकते, हर बड़ा माफिया इनका सरपरस्त होता है।

इसके साथ ही कांग्रेस-सपा पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी सरकार के समय सुबह अखबार की पहली खबर भ्रष्टाचार की होती थी और शाम होते-होते आतंकी घटनाओं की खबर आती थी। हम लोग आतंकियों पर कार्रवाई की बात करते थे तो यह कहते थे कि आतंकी सीमापार के हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में नक्सली व आतंकी संगठन को दस वर्ष में समाप्त कर दिया गया। सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्रवाई से आतंकवाद समाप्त हो गया। प्रदेश में भी सिर उठाकर और राहगीरों को गोली मारने वाले माफिया मिट्टी में मिल गए हैं। नागरिकों को सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *