Bihar: पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे- अमित शाह

Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के आरा में हुई रैली में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगा, बिहार के आरा में आर. के. सिंह के सपोर्ट में आयोजित रैली में अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार आर. के. सिंह आरा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का अकाउंट भी नहीं खुलने वाला है, अकाउंट भी। यह कांग्रेस वाले, लालू जी, घमंडिया गठबंधन हमें डराता है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, पाक के कब्जे वाले कश्मीर की बात मत करो, भाइयों-बहनों में लालू यादव एंड कंपनी को कहने आया हूं, अरे लालू जी हम तो भाजपा वाले हैं, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते हैं, नहीं डरते हैं।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आरा वालों आर. के. सिंह को वोट इसलिए देना है कि मैं आज आरा की धरती पर बाबू कुंबर सिंह, जगजीवन राम की धरती पर कहकर जाता हूं पाक के कब्जे वाला कश्मीर हमारा है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, ये भाजपा का संकल्प है। मोदी जी ने इस देश से नक्सलवाद समाप्त किया। बड़ी आयु के लोग होंगे, उनको मालूम होगा हमारा आरा भी नक्सलवाद की चपेट में था, चपेट में था।

अमित शाह ने कहा कि आज झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पूर्ण रूप से नक्सलवाद से मुक्त क्षेत्र है और मैं कहता हूं तीसरी बार मोदी जी को बना दो, छत्तीसगढ़ से भी हम नक्सलवाद को उखाड़कर फेंक देंगे। अगर माले आया तो मेरी बात याद रखना, पीछे ही पीछे नक्सलवाद आ जाएगा। मगर कोई सवाल ही नहीं है, हमारे आर. के. सिंह लाखों वोट से जीतने वाले हैं, इसका मुझे पूरा भरोसा है। भाइयों-बहनों ये घमंडिया गठबंधन वाले लालू जी फिर से आएंगे तो ये गरीबों की सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। मैं आपको बताना चाहता हूं, पूछना चाहता हूं, लालू का जंगलराज चाहिए या नरेंद्र मोदी का गरीब कल्याण चाहिए, वो बताइये भाई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *