Pune: पुणे पुलिस ने पुणे कार दुर्घटना में शामिल साल के नाबालिग आरोपित के दादा से पूछताछ की, 17 साल के इस कथित आरोपित ने अपनी लग्जरी कार से बाइक सावर दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को टक्कर मारी थी, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग के पिता, स्टाफ और मुंडवा इलाके में शराब परोसने वाले दो बार मालिकों के खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने लड़के के दादा को तलब किया था। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग के दादा से फिलहाल पुणे पुलिस कमिश्नरेट में क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
बता दे कि कल्याणी नगर में एक पॉर्शे कार ने बाइक सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि हादसे के वक्त 17 साल का लड़का नशे में धुत होकर कार चला रहा था।
नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को पहले ही किशोर न्याय अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें अपनी कार नाबालिग बेटे को देने और इस तरह उसकी जान खतरे में डालने के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने नाबालिग के पिता के अलावा, मुंडवा में शराब परोसने वाले दो बार- कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब के दो कर्मचारियों और मालिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना से पहले किशोर ने होटल में कथित तौर पर शराब पी थी।
मामले में नाबालिग को 7,500 रुपये की जमानत राशि और उसके दादा के इस भरोसे पर जमानत दी गई है कि वो उसे बुरी संगत से दूर रखेंगे। हालांकि नाबालिग को तुरंत जमानत मिलने पर हंगामा होने के बाद, जेजेबी ने उसे पांच जून तक के लिए ऑब्जर्वेशन होम में भेज दिया है।