Heatwave: गाजियाबाद में प्रखंड गर्मी से मरीजों की संख्या में इजाफा

Heatwave:  गाजियाबाद में बीते कुछ दिनों से जिले में प्रखंड गर्मी पड़ रही है, साथ ही चिलचिलाती धूप व पछुआ हवा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्मी व तपीश के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं, तापमान बढ़ने के साथ ही सरकारी अस्पताल में बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

बढ़ते तापमान और धूप के कारण लोग मौसमी बीमारियों के चपेटे में आ रहे हैं, अस्पताल में उल्टी-दस्त, दमा तथा बुखार से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इन मरीजों में बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी जा रही है, हीट वेव के कारण लोगों में पेट दर्द, दस्त, खांसी, बुखार, सिरदर्द जैसी बीमारी से लोग अधिक ग्रसित हो रहे हैं.

चिकित्सक ने बताया कि गर्मी के मौसम में तैलीय और मसालेदार भोज्य पदार्थ नहीं खाना चाहिए. खाना भी है तो सावधानी पूर्वक. उन्होंने ताजे फलों का सेवन करने, अधिक मात्रा में पानी का सेवन करने, रसीले फलों का सेवन करने को कहा है, चिकित्सक ने बताया कि लोगों से दस बजे के बाद खुली धूप में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कभी भी भूखे पेट ना रहे, पर्याप्त पेय पदार्थों का सेवन करें. ऐसा नहीं करने से घरों में रहते हुए भी बीमारी हो सकते हैं.

तो वहीं सरकारी अस्पताल में कई मरीजों की शिकायत है की डॉक्टर प्राइवेट दवाई लिख देते है जो बहुत महंगी है, इन दवाइयों को खरीद पाना बेहद मुश्किल है. इस भीषण गर्मी में अस्पताल में मरीजों की संख्या में 15 परसेंट का इजाफा देखने को मिल रहा है सरकारी अस्पताल प्रशासन इन मरीजों की देख भाल करने के दम तो भरता है लेकिन जमीनी स्तर पर मरीज और तीमारदार किसी न किसी वजह से परेशान नजर आते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *