Bihar: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केक काटते हुए का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें सहनी केक का पैकेट खोलते हुए तेजस्वी को बता रहे हैं कि आज वह लोग बिहार में 200 से ज्यादा सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। आज 5 सभाओं को जोड़कर कुल 205 रैलियां पूरी हो जाएंगी।
तेजस्वी यादव और साहनी ने हेलिकॉप्टर के अंदर केक काटा, यादव ने एक्स पर पोस्ट का कैप्शन दिया ‘केक और डबल सेंचुरी’। वीडियो में साहनी को यह कहते हुए सुना गया कि उनके जश्न से एनडीए गठबंधन नाराज होगा। सहनी ने यादव को केक खिलाकर आश्चर्यचकित किया और कहा कि उनके जश्न से उन लोगों को ईर्ष्या होगी जो उनके भाईचारे से ईर्ष्या करते हैं।
तेजस्वी यादव ने केक को बिहार के लोगों को समर्पित किया जो भीषण गर्मी के बावजूद उनकी रैलियों में शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे दिमाग में नहीं था कि 200 हो गया है, मुझे लगा कि ये 190 के आसपास हुआ है। विधानसभा चुनाव के दौरान तो इससे भी ज्यादा करीब 250 से ज्यादा सभाएं हमने की थीं, यह केक बिहार की जनता के लिए हैं। लोग इतनी गर्मी में भी हमें सुनने आ रहे हैं। लोकतंत्र और संविधान बचाना उनकी चाहत है, मैं बिहार के लोगों को हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।