Rajasthan: राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, इसके देखते हुए बीकानेर में लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए नगर निगम सड़को पर पानी का छिडकाव करा रही है।
राजस्थान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने राज्य में तपती गर्मी को देखते हुए सरकारी अस्पतालों के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाके में भीषण गर्मी है।
निवासियों का कहना है कि हमें बहुत राहत मिल रही है, बहुत पब्लिक आती है। इनको राहत मिलती है, इसके साथ ही पर्यटकों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि घर में कड़ी धूप में पानी मिल गया है। बस एकदम मजा आ गया एकदम अमेजिंग।
नगर निगम के अफसरों ने आदेश दिया है कि शहर के अंदर पानी का छिड़काव किया जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके। इस कारण बीकानेर शहर के अन्दर छिड़काव किया जा रहा है।