Swati Maliwal: एएपी सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ की जाएगी।
पूछताछ से पहले सीएम केजरीवाल के माता-पिता के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और आतिशी उनके आवास पर पहुंचे।
एएपी सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वो 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने गईं, तो उनके पीए बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।