Election: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के साथ एक टेंपो में सवारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका टेंपो युवाओं और अग्निवीरों के लिए चलता है, जबकि पीएम मोदी का टेंपो सिर्फ गौतम अडाणी के लिए चलता है।
टेंपो का नाम ‘ए टेंपो सर्विस’ रखा गया जिसमें राहुल गांधी युवाओं के साथ सवारी करते दिखे, इस दौरान उन्हें युवाओं से बातचीत भी की।,इससे पहले राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनावी रैली में कहा था कि विपक्षी गुट इंडिया की सरकार बनते ही सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को मजदूर बना दिया है, उन्होंने कहा कि मेरे में और मोदी जी में यह फर्क है कि मोदी जी का टेंपो अडाणी जी के लिए चलता है। मेरा टेंपो युवाओं और अग्निवीरों के लिए चलता है। हमने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि अग्निवीर योजना को हम कैंसिल कर देंगे, मोदी जी का जो टेंपो जो है वो अडाणी वाला है, हमारा टेंपो अग्निवीर वाला है।