Buddha Purnima: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुद्ध पूर्णिमा के मौक पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में गंगा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे, श्रद्धालुओं ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा पर सूर्योदय से पहले गंगा स्नान करना शुभ माना जाता है और पाप और नकारात्मकता दूर हो जाती है और शरीर में सकारात्मकता आ जाती है।
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बौद्ध धर्म से जुडे लोग बुद्ध तीर्थस्थलों पर इकट्ठा होकर भगवान बुद्ध के उपदेशों और उनकी दी हुई शिक्षाओं को सुनते हैं, पुजारी ने बताया कि अब आज के दिन जो प्रयागराज में आकर जो संगम स्नान करते हैं उन्हें अनंत गुना फल की प्राप्ति होती है। जो भी कार्य संगम पर करेंगे उनका फल उन्हें प्राप्त होता है जैसे कि अगर किसी को दान दिया तो पित्रों को सुख मिलता है और उनके घर के अंदर मंगल कार्य होता है।
श्रद्धालुओं ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा है आज, दान-पुण्य करने से और स्नान करने का बहुत महत्व है। सबका कल्याण होता है, सुख शांति मिलती है, यह गंगा-यमुना -सरस्वती का संगम है, नहाने से और पुण्य की प्राप्ति होती है।