Delhi: पारा चढ़ने के साथ ही बढ़ी बिजली की मांग

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान के बढ़ते और कुछ इलाकों में लू चलने के साथ बिजली की अधिकतम मांग 7,572 मेगावाट पर पहुंच गयी है, यह मई में राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सबसे ज्यादा मांग है। शहर की अहम बिजली देने वाली कंपनी बीएसईईएस और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. ने अपने-अपने एरिया में बिजली की सबसे ज्यादा मांग को पूरा करने का दावा किया है।

एसएलडीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 20 मई की दोपहर 3:33 बजे बिजली की सबसे ज्यादा मांग 7,572 मेगावाट पर पहुंच गई। यह मई में अबतक की सबसे ज्यादा मांग है। पिछले साल 22 अगस्त को बिजली की सबसे ज्यादा मांग 7,438 मेगावाट गई थी, यह उससे भी ज्यादा है। इससे पहले, दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को रिकॉर्ड 7,695 मेगावाट तक गई थी।

शहर को बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों ने इस साल गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग 8,000 मेगावाट के पार कर जाने का अनुमान जताया है। कंपनियों ने बयान में कहा कि यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,000 मेगावाट से ज्यादा रही है। इससे पहले, मई में बिजली की अधिकतम मांग 19 मई, 2022 को रिकॉर्ड 7,070 मेगावाट थी।

उन्होंने कहा कि तापमान में बढ़त और शहर के कुछ इलाकों में लू चलने से बिजली की मांग बढ़ी है, उत्तरी दिल्ली में बिजली देने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. के प्रवक्ता ने कहा, “कंपनी ने किसी नेटवर्क परेशानी और बिजली कटौती के 2,178 मेगावाट की ज्यादा बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया। ये इस मौसम में अबतक की सबसे ज्यादा मांग है।

बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि बीआरपीएलने दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में 3,274 मेगावाट तथा बीएसईएस यमुना पावर लि. ने पूर्वी और मध्य दिल्ली के अपने क्षेत्रों में 1,664 मेगावाट बिजली की अधिकतम मांग को पूरा किया।

बता दें कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान के ज्यादातर जगहों और पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों और पूर्वी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 43 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *