Sports: वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरे पायदान पर मौजूद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय डबल्स जोड़ी ने शनिवार को बैंकॉक में चीनी ताइपे के लू मिंग-चे और तांग काई-वेई की जोड़ी पर सीधे गेम में आसान जीत के साथ थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट सात्विक और चिराग की जोड़ी को सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को जीतने में महज 35 मिनट का वक्त लगा, उन्होंने 21-11 21-12 से आसान जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में टॉप सीड भारतीय जोड़ी के सामने खिताबी मुकाबले में चीन की चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी की चुनौती होगी, चीन की इस जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के किम गी जंग और किम सा रंग की जोड़ी को 21-19 21-18 से हराया।