Bihar: देवी सीता के पुनौरा धाम मंदिर के विकास से बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन

Bihar:  भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही बिहार सरकार जल्द ही सीतामढ़ी में देवी सीता के खास पुनौरा धाम मंदिर के फिर से विकास के काम शुरू करेगी, मंदिर का निर्माण 50 एकड़ से ज्यादा जमीन पर किया जाएगा, जिसे देवी सीता का जन्म स्थल माना जाता है।

मंदिर वाली जगह पर केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के अलावा आध्यात्मिक नेता स्वामी रामभद्राचार्य की उपस्थिति में एक छोटा अनुष्ठान किया गया, राज्य सरकार ने अयोध्या में भगवान राम को समर्पित मंदिर की तर्ज पर देवी सीता के लिए भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत करने के लिए पेशेवरों के साथ परामर्श शुरू कर दिया है।

यहां के लोकल का मानना है कि धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से कई चीजों में सुधार होगा, सीतामढ़ी रामायण में वर्णित कई जगहों में से एक है, जिसे सरकार देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकसित करने की योजना बना रही है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि “सब लोगों ने आरती उतार कर माता से यही प्रार्थना किया है कि ये पुनौरा धाम जिसको गुरुजी ने परमपूज्य रामभ्रदाचार्य जी महाराज ने 2010 से लगातार आकर कथा कह करके जो पहले आते थे इसका हालात बहुत गड़बड़ था। गुरुजी ने आकर बिहार सरकार को भी उससे दक्षिणा के रूप में मांगा यहां इसकी अच्छी व्यवस्था हो। हम सब लोगों ने उसको काफी कैबिनेट पर दबाव डाल करके और मुख्यमंत्री जी ने अंत में बहुत सहर्ष ये निर्णय लिया जो बिहार के लिए देश के लिए एक स्वर्णिम अध्याय है।

इसके साथ ही बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 66 एकड़ में राम मंदिर बना रहे हैं, उसी तर्ज पर हम फिर से सलाह ले रहे हैं आर्किटेक्ट लोगों से क्योंकि जगह मेरे पास काफी हो गया है तो कैसे बने जल्दी ही जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर बना है आने वाले समय में मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *