Sri Lanka: श्रीलंका जाने वाले सैलानी कर सकेंगे यूपीआई से भुगतान

Sri Lanka: भारत की प्रमुख फिनटेक कंपनी फोनपे ने अपने यूजरों को पूरे श्रीलंका में यूपीआई का इस्तेमाल कर भुगतान करने के लिए लंकापे के साथ साझेदारी की है, कोलंबो में हुए एक मेगा इवेंट में साझेदारी का ऐलान करते हुए, फोनपे ने कहा कि श्रीलंका आने वाले उसके ऐप यूजर लंकापे क्यूआर मर्चेंट में यूपीआई का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकेंगे।

यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस और लंकापे नेशनल पेमेंट नेटवर्क के जरिए ट्रांजैक्शन को आसान बनाया जाएगा। यूजर, कैश ले जाए बिना या करेंसी कंवर्जन कैलकुलेशन किए बिना सुरक्षित और तेजी से पेमेंट करने के लिए लंकापे क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं, करेंसी एक्सचेंज रेट दिखाते हुए रकम भारतीय रूपये मेंं डेबिट की जाएगी।

फोनपे के मुताबिक श्रीलंका, कंपनी को बेहतर मौका देता है क्योंकि बड़ी संख्या में भारतीय सैलानी वहां की यात्रा करते हैं। डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे अगस्त, 2016 में शुरू किया गया। इसके 52 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स और 3.8 करोड़ कारोबारियों का डिजिटल पेमेंट्स एसेप्टेंस नेटवर्क है, फोनपे पर हर दिन 23 करोड़ से ज्यादा लेनदेन होते हैं।

लंकापे के अधिकारियों का मानना है कि नए मौकों और फायदों को भुनाने में फोनपे के साथ हुई साझेदारी अहम रोल निभाएगी। बैंकिंग और टूरिज्म सेक्टरों के प्रतिनिधियों, पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडरों और बिजनेस एसोसिशनों समेत श्रीलंका के प्रमुख स्टेकहोल्डरों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

फोनपे सीईओ रितेश पाई ने कहा कि “श्रीलंका के नजरिये से अगर आप देखें तो वहां जाने वाले टूरिस्टों में सबसे ज्यादा प्रतिशत भारतीय टूरिस्टों की है। ये उनकी कुल टूरिज्म पॉपुलेशन का लगभग 15 फीसदी है। कोविड के दौर के बाद श्रीलंका जाने वाले भारतीय टूरिस्टों की तादाद बढ़ी है। ये वास्तव में ढाई गुना बढ़ गई हैै और इस साल श्रीलंका टूरिज्म बोर्ड को कम से कम छह लाख भारतीय टूरिस्टों के वहां की यात्रा करने की उम्मीद है।”

इसके साथ ही कहा कि “भारत में यूपीआई पेमेंट की बात करें तो, फोनपे लीडरों में से एक रहा है। इसलिए जिस वक्त ये फैसला लिया गया कि यूपीआई इंटरनेशनल लेवल पर जाएगा, ये स्वाभाविक था कि हमने लीड किया और आप जानते हैं कि हम इन अलग-अलग बाजारों में आगे बढ़ते हैं। इसलिए श्रीलंका के अलावा, पांच और देश भी हैं, जहां हम पहले ही इसे लॉन्च कर चुके हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *