Rajasthan: कुछ दिन की राहत के बाद राजस्थान का बीकानेर फिर से गर्मी से बेहाल है, शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। गर्मी का आलम यह है लोग अब बिना जरूरी काम के घरों से निकलना ही नहीं चाहते।
ज्यादा गर्मी की वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं। अस्पतालों में दस्त, चक्कर आना और बुखार से पीड़ित रोगी पहुंच रहे हैं लेकिन गनीमत यह है कि हीट स्ट्रोक के केस ज्यादा नहीं है, राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मई के महीने में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है, बाड़मेर का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के जयपुर सेंटर के मुताबिक एक हफ्ते तक ऐसी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। कई इलाकों में लू की चेतावनी भी जारी की गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि “बीकानेर की गर्मी ने तो अभी से रिकॉर्ड तोड़ा हुआ है और ये अभी मई है और आगे आने वाले दिनों में पता नहीं क्या होगा। क्योंकि अभी घर से निकलना मुश्किल हो गया है, लेकिन मजबूरी है कि सबका काम है तो उसको हम छोड़ नहीं सकते तो हमें निकलना पड़ रहा है। सर मैं तो ये ही कहना चाहूंगी की ज्यादा से ज्यादा आप लिक्विड यूज करिए पानी पिजिए और अपने आपको सेफ रखिए।”