जंगल की आग में जिंदा जला युवक घर का बुझा इकलौता चिराग, घर में पसरा मातम

सोमेश्वर इस बार आग और आपदा जमकर बरसी है। अब सोमेश्वर रेंज में जंगल की आग में जलने से हुई युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। मां ने संघर्षों से इकलौते बेटे को पाला और उम्र के अंतिम पड़ाव में वह उसी के सहारे जीवन जी रही थी। अब उसके जीवन का सहारा हमेशा के लिए उसका साथ छोड़ गया।

जानकारी के अनुसार सोमेश्वर खाईकट्टा निवासी महेंद्र महेंद्र ग्रामीणों के साथ अपने गांव को दावानल से सुरक्षित बचाने के लिए आग बुझाने जंगल गया। उसे यह मामलू नहीं था कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है। सभी ग्रामीण गांव की तरफ बढ़ रही आग को बुझाकर घर लौटे, लेकिन उसकी वापसी नहीं हो सकी।

महेंद्र भी मेहनत-मजदूरी कर मां, पत्नी और तीनों बेटियों की हर जरूरत पूरी कर रहा था। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक घटना ने इस परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। बुढ़ापे में मां सहारा भी छीन गया। वही बच्चों के सर से बाप का साया छीन गया। महेंद्र की मौत पर पूरे गांव में मातम परसा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *