Stock Market: करीब सभी सेक्टरों में आखिरी घंटे की खरीदारी की वजह से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ बंद हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 676 अंक उछल कर 73,663 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 203 अंक चढ़ कर 22,403 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टाइटन सबसे ज्यादा बढ़त में रहे, जबकि मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, पावर ग्रिड और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा लुढ़के। सेक्टरों के मोर्चे पर आईटी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और मैटल शेयरों ने बाजार में तेजी रखी, तो पीएसयू बैंक इंडेक्स लुढ़क गए।
जापान के निक्केई, हॉन्गकॉन्ग के हैंग सेंग, चीन के शंघाई कंपोजिट, सियोल के कोस्पी और इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट समेत गुरुवार को करीब सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि उम्मीद से नर्म कंज्यूमर इन्फ्लेशन रिपोर्ट जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुआ, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने आज 2,832 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी बेची।