Jammu-Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचने से पहले घाटी में सुरक्षा इंतजाम कडे कर दिए गए हैं, देशभर में हो रहे लोकसभा चुनावों के बीच शाह का श्रीनगर दौरा हो रहा है।
बीजेपी ने कश्मीर में तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं लेकिन कुछ नए राजनैतिक दलों को अनौपचारिक रूप से समर्थन दिया है।
श्रीनगर लोकसभा सीट पर 13 मई को चौथे चरण के दौरान मतदान हुआ। जिसमें 38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 1996 के लोकसभा चुनावों के बाद से सबसे ज्यादा है।
सात चरण के लोकसभा चुनाव में बारामूला और अनंतनाग-राजौरी सीटों पर क्रमशः 20 मई और 25 मई को मतदान होगा।