Chardham: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में हजारों की संख्या में यात्री चार धामों पहुंच रहे हैं, सरकार ने धामों में श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए वह वीआईपी दर्शनों पर रोक लगा दी है, किसी भी यात्री को वीवीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा ।
बता दें कि श्रद्धालुओं हर दिन बढ़ रही भीड़ को देखते हुए बद्री-केदार समिति और सरकार ने यह फैसला लिया है, चार धाम यात्रा के लिए अभी तक 26 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं और हजारों की संख्या में हर रोज चार धामों में यात्री दर्शन कर रहे हैं.
भाजपा विधायक विनोद चमोली ने बताया कि सरकार इस बार चारधाम यात्रा में सुलभ यात्रा कराने के लिए कई बदलाव कर रही है जिसके चलते यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और सही तरीके से वह चार धामों के दर्शन कर सकें.