Uttarakhand: उत्तराखंड वन विभाग पतरामपुर वन रेंज के गांवों में लगातार बैठक कर लोगों को जंगल में लगी आग की रोकथाम के लिए जागरूक कर रहा है। वन विभाग के मुताबिक पिछले साल नवंबर से अब तक उत्तराखंड में आग से 1,437 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है।
राज्य में हाल में हुई बारिश के बाद, जंगल में आग की कोई ताजा घटना सामने नहीं आई है। बावजूद इसके वन विभाग जंगल की आग से होने वाले खतरे और उसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए खास अभियान चला रहा है। जानकारों के मुताबिक उत्तराखंड के जंगलों में हर साल लगने वाली आग से इलाके की कीमती वन संपदा के साथ हिमालय के दुर्लभ जीवों, जंगली जानवरों, पक्षियों समेत दूसरे जीवों पर भी असर पडता है।
भवानीपुर से फॉरेस्ट बीट गार्ड शिवानी ने बताया कि “कुछ समय पहले तो ऑक्सीजन पैसे से खरीदी जाती थी, लेकिन यहां लोग इतने भाग्यशाली हैं कि उन्हें स्वच्छ और शुद्ध जलवायु मिल रही है, तो उनको यही बताया गया कि अपने वनों की रक्षा करनी है। अगर उन्हें ऐसा कुछ भी दिखता है गर्मी का प्रकोप है, इस टाइम पर गर्मी ज्यादा दिख रहा है, तो वो अपना ध्यान रखें, अगर उन्हें जैसे ही सूचना मिलती है आग की तो हमें बताएं और हम कर्मचारी, चाहे वे फायर वॉचर हों, बीट वॉचर आदि हों, सभी अपना काम कर रहे हैं, लेकिन जनता को जागरूक करना बहुत महत्वपूर्ण है जिससे मैसेज आगे तक जाए।”