Chardham: चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड शासन हरिद्वार में बनाए गए चार धाम रजिस्ट्रेशन सेंटर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं, जिसके चलते अवस्थाएं देखने को मिल रही है श्रद्धालुओं को किसी तरह की की कोई परेशानी ना हो इसके लिए हरिद्वार स्थित चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन सेंटर को दो दिनों के लिए बंद किया गया है।
बता दे कि गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है, यमुनोत्री धाम में कल रिकॉर्ड संख्या में 15630 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ जबकि गंगोत्री धाम में 11734 श्रद्धालु पहॅुचे। यात्रा मार्गों पर आवागमन सुचारू और सुव्यवस्थित रहा इसके साथ ही गंगोत्री क्षेत्र में रोके गए सभी वाहनों की वापसी का क्रम जारी है। गंगोत्री से वाहनों की वापसी के साथ ही आज निचले इलाकों में रोके गए वाहनों को भी धामों के लिए भेजा गया।
वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हमेशा मोबाईल फोन खुले रख यात्रियों की सहायता की हर कॉल पर तत्परता से कार्रवाई करने की हिदायत देते हुए कहा कि यात्रा मार्गों पर यात्रियों से अधिक कीमत वसूलने के मामलों पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाय। प्रशासन के द्वारा रोके गए जरूरतमंद यात्रियों के लिए रामलीला मैदान उत्तरकाशी और पालीगाड में भंडारे की व्यवस्था भी शुरू की गई है।