New Delhi: भारत ने केन्या के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री की नई खेप भेजी, इसमें 40 टन दवाएं और दूसरा सामान शामिल था।
मानवीय सहायता और आपदा राहत की ये खेप सेना के परिवहन विमान से अफ्रीका भेजी गई।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 40 टन दवाओं, चिकित्सा आपूर्ति और दूसरे उपकरण के साथ एचएडीआर सामग्री की दूसरी किस्त केन्या के लिए रवाना हो रही है। भारत दुनिया के लिए दोस्त है।” .
राहत सामग्री की पहली खेप कुछ दिन पहले ही पहुंचाई गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, केन्या में आई बाढ में करीब 267 लोग मारे गए हैं।