Rajouri: जम्मू- कश्मीर के नौशेरा की भावना केसर राजौरी जिले की पहली महिला हैं, जिनका चुनाव जज के रूप में हुआ है। भावना के पिता जी दर्जी हैं, परीक्षा के नतीजे आने के साथ भावना के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। भावना के पिता और दूसरे लोग उनकी उपलब्धि पर बेहद खुश थे।
भावना ने अपनी स्कूली शिक्षा नौशेरा में की, फिर उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली। इसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में रीडर के रूप में चुना गया। नौकरी के साथ वे पढ़ाई भी करती रहीं। जम्मू कश्मीर न्यायिक सेवा पास करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। अब वे केंद्र शासित प्रदेश के हाई कोर्ट में मुंसिफ जज के रूप में काम करेंगी।
जज भवन केसर का कहना है कि “मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं पहली गर्ल हूं और मुझे दुख भी है कि क्यों पहली गर्ल हूं। व्हाई नॉट अदर्स? मैं सभी महिलाओं को, सभी लड़कियों को. जो अभी पढ़ाई कर रही हैं, उनको ये बोलना चाहूंगी कि प्लीज मूव फॉर्वर्ड। अच्छे से पढ़ाई करें। एवरीथिंग इज ईजी। हम बस, अपने दिमाग से उस चीज को टफ कर देते हैं। पर जब आप उसको स्टडी करेंगे, तो सब कुछ ईजी है। बस, मोटिवेट रहिए, तो एवरीथिंग इज ईजी।”