Election 2024: उत्तराखंड में चुनावी जनसभाओं की शुरूआत हो गई है, आज रूड़की के शेरपुर में पहुँचे त्रिवेंद्र सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर पहुँचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा के लोगों के वह आभारी हैं कि उनको इतना सम्मान दिया और इतना बड़ा जनसैलाब देखकर उन्हें कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं रही उन्हें अपनी जीत निश्चित लगने लगी है.
वहीं उन्होंने हरिद्वार लोकसभा के लोगों से कहा कि वह भी हरिद्वार लोकसभा के लोगों की हर तरह से विश्वास जितने का प्रयास करेंगे।
“आपके प्यार से जीतेंगे हरिद्वार” लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जिला स्तर की बैठक में प्रतिभाग किया। उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं से मिलकर हृदय गदगद हो उठा। उन्होंने कहा कि आबकी बार 400 पार के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।