Share Market: स्थानीय शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 353 अंक के नुकसान में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, मेटल और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के शेयरों में मुनाफावसूली से घरेलू बाजार में गिरावट रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 352.67 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,790.13 अंक पर बंद हुआ, सेंसेक्स के 26 शेयर नुकसान में जबकि चार लाभ में रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.65 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,122.05 अंक पर बंद हुआ, निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 नुकसान में रहे। इन्फोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले शेयरों में गिरावट से मानक सूचकांक नुकसान में रहा, सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स सर्वाधिक 3.9 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
अमेरिकी बाजार में मुद्रास्फीति को लेकर चिंता के बीच आईटी शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट जारी रही। इसके अलावा नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और मारुति शामिल हैं, वहीं लार्सन एंड टुब्रो में सबसे ज्यादा 2.36 प्रतिशत की तेजी आई।
बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.38 प्रतिशत नीचे आया जबकि बीएसई 0.06 प्रतिशत के नुकसान में रहा, एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। हालांकि, जापान का निक्की लाभ में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रुहा, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.11 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 1,276.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।