Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” को सुना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का यह 110वां एपिसोड होगा।
प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम पहली बार तीन अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ और हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि “देश के अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आज प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड के रुड़की में Wildlife Institute of India के सहयोग से तैयार किए गए ड्रोन का भी जिक्र किया, जिसके माध्यम से केन नदी के घड़ियालों पर नजर रखने में सहयोग लिया जा रहा है।
इसके साथ ही लिखा कि उत्तराखण्ड की जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत ड्रोन तकनीक यहाँ के दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है, हाल ही में ड्रोन के माध्यम से एम्स ऋषिकेश से लगभग 2 किलोग्राम रक्त जिला अस्पताल टिहरी तक पहुँचाया गया है।