UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, निरस्त हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023

UP News: युवाओं के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने का बड़ा निर्णय लिया है, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 निरस्त कर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 06 महीने के अंदर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसके साथ ही कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *