Magh Purnima: माघ पूर्णिमा पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब

Magh Purnima: माघ पूर्णिमा के मौके पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए अयोध्या के सरयू घाट पर पहुंचे।

श्रद्धालु प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजामों से खुश दिख रहे हैं, उनका कहना है कि वे इससे पहले भी कई बार रामनगरी में पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के लिए आ चुके हैं लेकिन इतने बेहतरीन इंतजाम पहले कभी नहीं दिखे।

माघ पूर्णिमा के मौके पर तिल और अन्न दान करने का खास महत्व है, श्रद्धालुओं का कहना है कि “आज माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कम से कम 10 हजार राम भक्त यहां आए हैं और हम काफी बार इस सरयू नदी में स्नान कर चुके है लेकिन इस बार, प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि सभी राम भक्तों को कोई कष्ट नहीं हो सकता है। इसके साथ ही कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है, हमारा मन अंदर प्रफुल्लित है और ये लग रहा है कि रोम-रोम में हम लोगों के राम बस गए हैं, यहां की सारी व्यवस्थाएं बहुत सुंदर हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *