Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जन्मजात ओबीसी नहीं हैं और पूरे देश को बेवकूफ बना रहे हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी का जन्म एक गुजराती परिवार में तेली जाति में हुआ था, जो उस समय सामान्य श्रेणी में थी, उनकी जाति को वर्ष 2000 में बीजेपी ने ओबीसी कैटेगरी में लाया था ।
ओडिशा के झारसुगुड़ा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि पीएम देश में कभी भी जाति जनगणना नहीं कराएंगे क्योंकि उन्होंने कभी किसी ओबीसी को गले नहीं लगाया। उन्होंने केवल अडाणी जी का हाथ पकड़ा है।
राहुल गांधी ने ओडिशा की बीजेडी सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और बीजेडी दोनों साझेदारी में हैं और ओडिशा में किसानों को लूटने और आदिवासियों की जमीनें चुराने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि “आप सभी को बेवकूफ बनाया जा रहा है, नरेंद्र मोदी जी ओबीसी में पैदा नहीं हुए थे। नरेंद्र मोदी जी गुजरात में एक तेली जाति के परिवार में पैदा हुए थे। उनको उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया। आपके प्रधानमंत्री ओबीसी में नहीं पैदा हुए है। आपके प्रधानमंत्री सामान्य श्रेणी में पैदा हुए।
इसके साथ ही कहा कि यह पूरी दुनिया को झूठ बोल रहे हैं कि मैं ओबीसी में पैदा हुआ हूं। आप जानना चाहते हैं कि मैं ये कैसे जानता हूं, क्योंकि वो किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते। वो किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते। वो किसीमजदूर का हाथ नहीं पकड़ते। वो सिर्फ आडाणी जी का हाथ पकड़ते है। वो अपने पूरे जिंदगी में कभी भी जाति जनगणना नहीं कराएंगे क्योंकि वे पूरे देश से झूठ बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और बीजेडी मिलकर किसानों को लूट रहे हैं। बीजेपी, बीजेडी, मतलब बस अक्षरों का अंतर है। दोनों पार्टियां साझेदारी में हैं. वे ओडिशा में आदिवासियों की जमीनें चुराने की साजिश कर रहे हैं।”