Varanasi: वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर की तरफ से 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के चरणों में स्वर्ण चरण पादुका अर्पित की जाएगी, मंदिर के पुजारी शंकर पुरी रविवार सुबह पादुका लेकर को अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं।
वाराणसी के कारीगरों ने भगवान राम के लिए 250 ग्राम सोने से यह स्वर्ण चरण पादुका तैयार की है, शंकर पुरी ने बताया कि माता अन्नपूर्णा की तरफ से प्रसाद के तौर पर ये चरण पादुका प्रभु के चरणों में अर्पित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समय ये चरण पादुका मंदिर में स्थापित होगी। मंदिर के पुजारी का कहना कि “माता अन्नपूर्णा की तरफ से प्रसाद के स्वरूप में ये चरण पादुका, स्वर्ण चरण पादुका बनाई गई है, बनारस में बनारस के कारीगरों के माध्यम से। इसको ले जाकर भगवान श्रीराम को समर्पित की जाएगी। जो 22 तारीख की शुभ घड़ी आई है शुभ मुहूर्त आया है, उसमें इसको अर्पित की जाएगी।”