Ayushman Bharat: पीएम मोदी ने वर्चुअली गुजरात में खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि “देश के विकास के लिए आवश्यक है कि देश के लोग स्वस्थ हों, सशक्त हों। खोडल माता के आशीर्वाद से आज हमारी सरकार इसी सोच पर चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना ने पिछले सालों में छह करोड़ से ज्यादा लोगों को मदद की है।
इसके साथ ही कहा कि गंभीर बीमारी में गरीबों को इलाज की चिंता न करनी पड़े इसलिए हमने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। आज इस योजना की मदद से छह करोड़ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा चुके हैं।”